Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस: अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों की एंट्री को किया बंद

कोरोना वायरस: अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों की एंट्री को किया बंद

चीन से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने सरकारों के माथे पर पसीना ला दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 08, 2020 13:58 IST
Coronavirus, Arunachal Pradesh, Arunachal Pradesh Coronavirus, Coronavirus China- India TV Hindi
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू | PTI File

ईटानगर: चीन से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने सरकारों के माथे पर पसीना ला दिया है। सरकारें अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय अपना रही हैं। इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशियों को जारी किए जाने वाले प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (PAP) को अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विदेशियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए PAP की आवश्यकता होती है।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य सचिव नरेश कुमार ने PAP जारी करने वाले सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक परमिट जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने का निर्देश दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘ऐसा पता चला है कि भारत में कोविड-19 के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और यह संख्या बढ़ रही है। ऐसा भी मालूम चला है कि भारत में कोरोना वायरस मुख्यत: उन पर्यटकों से फैला है जो हाल फिलहाल में विदेश गए थे या उन पर्यटकों से फैला है जो भारत आए थे।’

सरकारी आदेश में आगे कहा गया है, ‘अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रोटेक्टेड एरिया परमिट जारी करने की प्रक्रिया अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया गया है।’ इससे पहले सिक्किम ने भी विदेशियों पर ऐसी ही पाबंदियां लगाई। हिमालयी देश भूटान ने भी दो हफ्तों के लिए विदेशी पर्यटकों के वास्ते अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement