नई दिल्ली. कोरोना को लेकर अभी लापरवाही बरतना बड़ी भूल साबित हो सकती है। पिछले 24 घंटों में देशभर से करीब 47 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि पांच सौ से ज्यादा मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले आए हैं जबकि 31 हजार 374 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस समय अवधि में 509 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की इस बीमारी की वजह से अबतक मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 59 हजार 775 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं थीं, जिसके साथ अबतक लगाए गए कोरोना टीकों की संख्या बढ़कर 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 509 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 179 और महाराष्ट्र के 170 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,37,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,900 लोग, कर्नाटक के 37,248 लोग, तमिलनाडु के 34,835 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,796 लोग, केरल के 20,313 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,410 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।