Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: देशभर में मिले 48,698 नए मरीज, 1183 की मौत, 6 लाख से कम हुए एक्टिव केस

Coronavirus: देशभर में मिले 48,698 नए मरीज, 1183 की मौत, 6 लाख से कम हुए एक्टिव केस

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 64 हजार 818 लोगों ने कोरोना बीमारी को मात दी है जबकि 1183 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 26, 2021 9:36 IST
Coronavirus active cases in india falls below 6 lakh mark Coronavirus: देशभर में मिले 48,698 नए मरीज- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: देशभर में मिले 48,698 नए मरीज, 1183 की मौत, 6 लाख से कम हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी जरूर पड़ी है लेकिन अभी भी पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 64 हजार 818 लोगों ने कोरोना बीमारी को मात दी है जबकि 1183 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के बाद, पिछले साल कोरोना की शुरुआत से अबतक इस संक्रमण के कुल 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 085 लोगों की इस संक्रमण से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5 लाख 95 हजार 565 हो गई है।

डेल्टा प्लस स्वरूप: सरकार ने आठ राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से तत्काल रोकथाम उपाय करने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने जैसे रोकथाम उपाय करने का आग्रह किया जहां कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात और हरियाणा को लिखे पत्रों में इन उपायों का सुझाव दिया है।

उन्होंने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गए लोगों के पर्याप्त नमूने तत्काल भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक कंसोर्शिया की निर्दिष्ट प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं ताकि क्लीनिकल​महामारी विज्ञान संबंधी सहसंबंध स्थापित किए जा सकें।

भूषण ने कहा कि सार्स-सीओवी-2 का डेल्टा प्लस स्वरूप आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले, गुजरात के सूरत, हरियाणा के फरीदाबाद, जम्मू-कश्मीर के कटरा, राजस्थान के बीकानेर, पंजाब के पटियाला और लुधियाना, कर्नाटक के मैसूरु तथा तमिलनाडु में चेन्नई, मदुरै और कांचीपुरम में पाया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement