नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब काफी हद तक कमजोर पड़ती नजर आ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, कोरोना से रिकवरी की दर भी लगातार बढ़ रही है और कोरोना के एक्टिव केस भी कम होते जा रहे हैं। ये तमाम संकेत हैं कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए 18.76 लाख टेस्ट किए गए हैं और उसमें 44111 नए मामले सामने आए हैं, यानि देश में अब कोरोना के संक्रमण की दर घटकर 2.35 प्रतिशत तक आ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 57477 लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों में 14104 की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे आकर 4.95 लाख बची है, जो अबतक आए कुल मामलों का सिर्फ 1.67 प्रतिशत है। देश में अबतक सामने आए कुल 3.05 करोड़ लोगों में से 2.96 करोड़ से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, यानि कोरोना के संक्रमण की दर बढ़कर 97.01 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कुछ कमी दर्ज की गई है। 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 734 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल 4.01 लाख लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर खतरनाक न बन सके इसके लिए देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 43.99 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है और अबतक देश में 34.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 28.27 करोड़ को पहली डोज ही मिल पायी है जबकि 6.19 करोड़ को दोनों डोज मिल चुकी हैं।