Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना: लगातार दूसरे दिन घटे एक्टिव केस लेकिन 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 लोगों की गई जान

कोरोना: लगातार दूसरे दिन घटे एक्टिव केस लेकिन 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 लोगों की गई जान

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव केस 11122 घटकर 3704099 दर्ज किए गए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2021 9:50 IST
पिछले 24 घंटों के दौरान...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक भले ही नजर आ रहा हो लेकिन इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मौतें सामने आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4205 लोगों की जान चली गई है। एक दिन में कभी भी कोरोना की वजह से देश में इतने लोगों की मौत नहीं हुई है। अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में 254197 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। 

हालांकि कुछ राहत की बात ये है कि नए कोरोना मामले पहले के मुकाबले कम देखने को मिल रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम होने लगे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव केस 11122 घटकर 3704099 दर्ज किए गए हैं। 

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.48 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि 3.55 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2.33 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें 1.93 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में रिकॉर्ड 19.83 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। इतने टेस्ट करने के बाद 3.48 लाख नए मामले आए हैं, यानि देश में कोरोना वायरस की पॉजिटिवटी दर घटकर 17.56 प्रतिशत तक आ गई है। 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण भी चालू है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 24.46 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है जिनमें 13.54 लाख लोगों को दूसरी डोज और 10.92 लाख को पहली डोज दी गई है। अबतक देश में कुल 17.52 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 3.86 करोड़ को दोनो डोज और 13.66 करोड़ को पहली ही डोज मिली है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement