जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। भीलवाड़ा में चार, जोधपुर और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 38 पॉजिटिव मरीजों में से 17 मरीज भीलवाड़ा जिले से हैं। वहीं झुंझुनूं में 5, जयपुर में 8, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक और जोधपुर में चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने प्रदेश में कोरोना के मरीजों का ब्यौरा दिया और यह बताया कि प्रदेश में अब तक 1939 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है। इन लोगों में से 1820 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं 81 सैपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से राज्य में अभी तक कोई मौत नहीं हुई है और तीन संक्रमित मरीज बीमारी से उबर गये है। प्रशासन ने प्रारंभिक तौर पर भीलवाडा और झुंझुनू में कर्फ्यू लगाकर सीमाओं को सील कर दिया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है। राज्य में संदिग्ध लोगो की स्क्रीनिंक का काम बडे व्यापक स्तर पर चल रहा है। वहीं पुलिस ने जयपुर शहर में 262 स्थानों पर नाकाबंदी तथा बंद का उल्लंघन करते हुए पाये जाने अब तक की गई कार्यवाही में कुल 1602 दोपहिया एवं चार पहिया वाहन जब्त किये गये है।
वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (इनपुट भाषा)