Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: मध्य प्रदेश के 3 शहर किए गए सील, 15 जिलों में 46 हॉटस्पॉट घोषित

Coronavirus: मध्य प्रदेश के 3 शहर किए गए सील, 15 जिलों में 46 हॉटस्पॉट घोषित

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुरैना में वार्ड नंबर-47 में 13 कोरोना पॉजिटिव और शिवपुरी में खनियाधाना में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। 

Written by: IANS
Published on: April 09, 2020 22:32 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Representational Image

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की बढ़ी संख्या और दायरे को नियंत्रित करने के मकसद से तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं 15 जिलों में 46 क्षेत्रों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। आधिकारिक तौर पर गुरुवार को बताया गया कि प्रदेश के तीन प्रमुख नगरों- इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

जबलपुर में कचिया पाथ, गोल बाजार, प्रोफेसर कलोनी, सुहागी सरस्वती कलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर तथा पंचशील नगर को हट स्पट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और टेकनपुर की बीएसएफ कालोनी को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसी तरह खरगोन में धारगांव, असनगांव, बड़गांव, साकार नगर के जीएन और वार्ड नंबर-11 कसरावद में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के कारण इन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। 

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुरैना में वार्ड नंबर-47 में 13 कोरोना पॉजिटिव और शिवपुरी में खनियाधाना में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। बड़वानी के सेंधवा में अमन नगर, खलवाड़ी मोहल्ला और मदीना नगर तथा बड़वानी के पानवाड़ी मोहल्ला और सुतार कलोनी में 12 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसके अलावा बैतूल की भैंसदेही सिटी में एक, विदिशा के सिरोंज में काड़ी मोहल्ला तथा गंजबासौदा के मिर्जापुर करीमी मोहल्ला में कुल दो, श्योपुर के हसनपुर हवेली क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

राज्य शासन ने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गुलबरारा, इमलीखेड़ा, सरना, मालनवारा और केवलारी में कुल चार, रायसेन के वार्ड-6 में एक, होशंगाबाद जिले के इटारसी में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला और हाजी मंजिल में कुल छह और खंडवा की संजय कालोनी तथा मक्का मस्जिद में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। धार में बख्तावर मार्ग में एक तथा देवास में पीठा रोड, नाहर दरवाजा, शीतलामाता वार्ड हाटपिपल्या सिटी और कन्नौज के पानीगांव को कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement