नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,234 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं देशभर में अभी तक कुल 48,534 मरीज इस वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। यह देश में कोरोना के कुल मामले का 41 प्रतिशत है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। वहीं आईसीएमआर की ओर से य बताया गया कि पिछले चार दिनों से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं।
एम्पावर्ड ग्रुप 1 के अध्यक्ष वीके पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस के मौजूदा एक्टिव मामले कुछ राज्यों, जिलों या शहरों तक ही सीमित हैं। पांच राज्यों में कोरोना के लगभग 80 फीसदी मामले हैं। कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले पांच शहरों में हैं जबकि कोरोना के 90फीसदी मामले 10 राज्यों तक सीमित हैं। उन्होंने बताया कि इस वायरस के 70 फीसदी मामले देश के 10 शहरों में हैं।