नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 276 है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि 276 भारतीय विदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, इनमें से ईरान में 255 और यूएई में 12, इटली में पांच और हांगकांग, कुवैत, रवांडा तथा श्रीलंका में एक-एक शख्स शामिल हैं।
वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें से 14 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना वायरस के मौत हो गई है। ऐसे में देश के अंदर कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 130 बचे हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक विषाणु से विश्वभर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। सिर्फ चीन में ही इस वायरस ने 3200 लोगों की जान ली है। इसके अलावा इटली दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं। यहां 2503 लोग की मौत हुई है।
दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस फैल गया है लेकिन किसी के भी पास इसकी वैक्सीन (टीका) नहीं है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इसका इलाज संभव नहीं हो। इसका इलाज संभव है और कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं। वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक, 18 मार्च की शाम 4 बजे तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 200106 लोगों में से 82813 लोग ठीक हो गए जबकि 109,283 लोगों का इलाज जारी है।