Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले,1200 के पार हुआ आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले,1200 के पार हुआ आंकड़ा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1211 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 10, 2020 9:10 IST
Coronavirus Updates, Chhattisgarh Coronavirus Updates, Chhattisgarh Coronavirus Deaths
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Coronavirus: 14 new COVID-19 cases in Chhattisgarh, tally rises to 1211.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1200 के आंकड़े को पार कर गई। जिन नए लोगों में संक्रमण मिला है, उनमें रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1211 हो गई है।

रायपुर से मिले 7 नए संक्रमित

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 14 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 7 लोग, बलौदाबाजार से 3 लोग, राजनांदगांव से 2 लोग तथा जांजगीर चांपा और बेमेतरा जिले से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में रायपुर एम्स के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एम्स रायपुर से 12 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

347 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी
राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1211 हो गई है वहीं 859 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है तथा 347 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से पांच लोगों की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 19,846 क्वॉरन्टीन सेंटर्स हैं जिनमें 21,38,874 लोगों को रखा गया है। वहीं 53,530 व्यक्ति घर में क्वॉरन्टीन में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 93,059 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement