अहमदाबाद. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से कांग्रेस पार्टी ने 'गांधी संदेश यात्रा' को रद्द कर दिया है। 'गांधी संदेश यात्रा' को राहुल गांधी द्वारा हरी झंडी दिखाई जानी थी। यह यात्रा पार्टी की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च को अहमदबाद से शुरू होनी थी और दांडी में 6 अप्रैल को खत्म होती। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के चलते एक स्थान पर भीड़ जमा होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा स्थगित की गई है। कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने भी मीडिया से बातचीत में इस यात्रा का कार्यक्रम स्थगित होने की पुष्टि की है।
बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शेख मुजीबुर्रहमान की स्मृति में होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह को रद्द कर दिया है। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाने वाले थे, मगर अब उनकी यह यात्रा रद्द हो गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली को ढाका से एक औपचारिक अधिसूचना प्राप्त हुई है। इसमें सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने के निर्णय के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के मामले सामने आने और विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति होने के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया है।
कुमार ने कहा कि यह फैसला 17 मार्च को निर्धारित बड़े कार्यक्रम, जिसमें काफी संख्या में लोग जुटने थे, पर भी लागू होता है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आमंत्रित किया था। बांग्लादेश के जनक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। कुमार ने कहा कि ढाका की ओर से बाद में इस कार्यक्रम की नई तिथि के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी परिस्थितियों को समझता है, जिन्हें टालना जरूरी है। उन्होंने कहा, "भारत इस बीमारी के प्रसार से निपटने के लिए बांग्लादेश के साथ साझेदार के तौर पर मिलकर काम करने के लिए तैयार है।"