लेह. केंद्रशासित राज्य लद्दाख में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सूबे के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि लद्दाख में हाल ही में ईरान से लौटे एक वृद्ध व्यक्ति की मौत की हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह कोरोना वायरस हो सकती है, हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि इस बात की पुष्टि में 6 दिन लगेंगे कि मृतक कोरोना वायरस से पीड़ित था या नहीं। आपको बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं।
दुनियाभर में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई है। एएफपी आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।