Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी

इस राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी

दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के प्रवेश स्थलों पर सभी अंतर राज्यीय यात्रियों की एंटीजेन जांच सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की जाएगी। 

Written by: Bhasha
Published on: September 01, 2020 16:20 IST
Corona test mandatory for all entering Arunachal Pradesh । इस राज्य में में प्रवेश करने वाले सभी यात- India TV Hindi
Image Source : PTI अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी अनलॉक-चार के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य आने वाले सभी यात्रियों की प्रवेश द्वारों और हेलिपैड पर कोविड-19 की त्वरित एंटीजेन जांच की जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने इस संबंध में सोमवार रात को एक अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार दिशा निर्देश एक सितंबर से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे।

पढ़ें- Coronavirus Vaccine: अंतिम मंजूरी मिलने के करीब है ये टीका, तीसरे चरण में पहुंचा

दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के प्रवेश स्थलों पर सभी अंतर राज्यीय यात्रियों की एंटीजेन जांच सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की जाएगी। यात्रियों को कोविड-19 लक्षण नहीं होने और संक्रमण की पुष्टि न होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। यदि आगंतुकों की जांच में संक्रमण की पुष्टि होती है और उनमें लक्षण नहीं दिखाई देते तो वह जिस जिले में आएंगे वहीं पर उन्हें घर पर पृथक-वास करना होगा।

पढ़ें- Unlock 4: रेलवे चलाएगा और ट्रेनें, राज्य सरकारों से चल रही है बातचीत

अधिसूचना में कहा कि घर पर पृथक-वास की सुविधा न होने पर उन्हें जिले के कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी) में स्थानांतरित किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार राज्य में पहुंचने के बाद जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने पर यदि यात्रियों में लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें घर पर पृथक-वास में रहना होगा और 24 घंटे के भीतर जिला हेल्पलाइन को कॉल करना होगा। इसके बाद उन्हें नजदीकी जांच केंद्र जाने का निर्देश दिया जाएगा जहां आर टी पीसीआर या ट्रू नैट जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे।

पढ़ें- Unlock 4.0: स्कूल, कॉलेजों को लेकर योगी सरकार ने जारी किए ये दिशानिर्देश

राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना, हाथ धोने आदि नियमों का पालन करना होगा। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र सेनाओं को कोविड-19 प्रबंधन के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा। अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार सुरक्षा बलों को मुफ्त में जांच उपकरण मुहैया कराएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement