Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona भगाने के लिए मरीज ने किया वार्ड में dance, वीडियो हुआ वायरल

Corona भगाने के लिए मरीज ने किया वार्ड में dance, वीडियो हुआ वायरल

बहराइच के चित्तौड़ा में बनाए गए एल-1 श्रेणी के कोविड-19 पृथक वार्ड में बहराइच के नौ व श्रावस्ती जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीज रखे गये हैं। इन मरीजों में से एक मरीज का सोमवार को मस्त होकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Written by: Bhasha
Published on: April 27, 2020 20:08 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Representational Image

बहराइच. कोरोना वाइरस के नाम से ही आम जनमानस के शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है लेकिन बहराइच के कोरोना वार्ड में भर्ती एक कोविड-19 संक्रमित मरीज का कोरोना को भगाने के लिए अपने वार्ड में ही दिल खोलकर किया गया बिंदास डांस का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बहराइच के चित्तौड़ा में बनाए गए एल-1 श्रेणी के कोविड-19 पृथक वार्ड में बहराइच के नौ व श्रावस्ती जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीज रखे गये हैं। इन मरीजों में से एक मरीज का सोमवार को मस्त होकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इसमें मरीज का साथी मरीज पूछता है कि “कोरोना के बारे में आप क्या संदेश देना चाहते हैं?” इस पर गाते हुए डांस करने वाला मरीज बोलता है , “यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, ना ही हमें कोई तकलीफ है। हमें जितनी जल्दी छुट्टी मिल जाए, हम अपने घर जाएं।” दूसरे मरीजों के वाह-वाह बोलने के बीच डांस करते हुए कोरोना मरीज कहता है, “कोरोना को भगाने के लिए हम दिल खोलकर नाचेंगे, मोबाइल बजाएंगे। हमें कोई रोकेगा नहीं।”

इस संबंध में पूछने पर बहराइच के सीएमओ डा. सुरेश सिंह ने कहा, “कोरोना वार्ड में संक्रमित मरीज के डांस के वीडियो की जानकारी मिली है। मरीज खुश होकर नाच गा रहा था और सामने के बेड पर मौजूद मरीज ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।” सीएमओ ने कहा, “मरीज के बिंदास डांस करने से इस बात की तो पुष्टि हो ही जाती है कि वार्ड में भर्ती मरीजों को कोई दिक्कत नहीं है।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement