Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. डॉक्टर, नर्स या अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे: केजरीवाल

डॉक्टर, नर्स या अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन दांव पर लगाकर काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ अगर कोई भी बदतमीजी या गलत हरकत करता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 09, 2020 21:07 IST
डॉक्टर, नर्स या अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे: केजरीवाल
Image Source : PTI डॉक्टर, नर्स या अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन दांव पर लगाकर काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ अगर कोई भी बदतमीजी या गलत हरकत करता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करे।

केजरीवाल ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टरों के साथ हुई बदतमीजी का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। 

इन रेजीडेंट डॉक्टरों के बारे में यह अफवाह फैलाई गई थी कि वे गौतम नगर इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अपराधों के संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।’’

केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 21 इलाकों की पहचान ऐसे क्षेत्र के रूप में की गई है, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं। लोगों को इन इलाकों में प्रवेश करने या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मुख्यमंत्री के मुताबिक दिल्ली सरकार शहर में 71 लाख लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम समझ रहे हैं कि लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा उठाये गये कदम वायरस को फैलने से रोकने के लिये जरूरी हैं। ’ (इनपुट-भाषा)

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement