राजस्थान में कोरोना संकट धीरे धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस से पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे खराब हालात राजधानी जयपुर और महानगर जोधपुर की है। राज्य में अभी तक सामने आए कोरोना वायरस के करीब आधे मरीज इन्हीं दो शहरों से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 1101 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आए 25 नए मामलों में 10 मामले जोधपुर से और 11 मामले टोंक से सामने आए हैं। वहीं झुंझनू से 2 और अजमेर एवं बीकानेर से 1—1 मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी जयपुर में अब तक 483 लोग कोरोना से पॉजिटिव हैं। वहीं जोधपुर में यह आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है। इसके अलावा टोंक में 71 और कोटा में 84 मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 16 अप्रैल गुरुवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 12380 दर्ज किया गया है। हालांकि इस आंकड़े में 1489 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन 414 मामले ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।