Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम मंदिर का निर्माण 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा: साक्षी महाराज

राम मंदिर का निर्माण 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा: साक्षी महाराज

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद साक्षी महाराज नें दावा किया कि आगामी छह दिसंबर से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा। साक्षी ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 26, 2019 17:15 IST
Ram temple, December 6, Sakshi Maharaj- India TV Hindi
Construction of Ram temple will start from December 6: Sakshi Maharaj

उन्नाव (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद साक्षी महाराज नें दावा किया कि आगामी छह दिसंबर से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा। साक्षी ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं। यह 150 साल का मामला था । अदालत ने उसे 40 दिन लगातार सुनवाई कर दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना और फिर चार सप्ताह में फैसला देने के लिए उसे सुरक्षित कर लिया है।’’ 

Related Stories

विकास भवन में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से पुरातत्व विभाग ने अपने तथ्य प्रस्तुत किये हैं, शिया वक्फ बोर्ड ने लिखकर दिया है कि वहां मंदिर बनना चाहिये। इसी तरह सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी मंदिर के पक्ष में चलते चलते कह दिया है।’’ साक्षी ने कहा मुझे लगता है कि बहुत जल्द राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आएगा और आगामी छह दिसंबर से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा। 

जब साक्षी महराज से पत्रकारों ने पूछा कि अगर राम मंदिर के पक्ष में न्यायालय से फैसला नहीं आया तो क्या रणनीति रहेगी, इस पर भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘मैं साक्षी हूं अगर तगर मगर का कोई स्थान नहीं है। क्या निर्णय आने वाला है मुझे जानकारी है, इसीलिए मैं कह रहा हूं कि छह दिसम्बर से पहले मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement