नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के एक टीवी चैनल GSTV को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि ''गुजरात के चुनाव परिणाम से बीजेपी चौंक जाएगी और कांग्रेस की जीत होगी।'' राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह गुजरात की जनता के भविष्य का चुनाव है,ये किसानों का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आती है तो जीएसटी टैक्स का स्ट्रक्चरल रिफार्म के बदलाव का दबाव बनाया जाएगा। किसानों के कर्ज को भी उनकी सरकार माफ करेगी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ''गुजरात में जो पिछले 22 साल से सरकार चल रही है उसका फोकस गुजरात के आम लोगों पर नहीं केवल 10 मुख्य लोगों पर रहा है, मैं इन लोगों का नाम नहीं लेना चाहता। मोदी जी ने गुजरात में ‘विकास’ का सही विजन नहीं दिया उनका फोकस बस कुछ लोगों पर ही रहा।''
सरकार बनीं तो 'जीएसटी' में बदलाव किया जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से देश का नुकसान हुआ। हमारी सरकार आई तो जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव करने के लिए हम दबाव बनाएंगे। हमारा मानना है कि जो गरीब जनता इस्तेमाल करती है उसको जीएसटी से बाहर निकालों, कई टैक्स की जगह एक टैक्स हमारी जीएसटी में शामिल होता।
बीजेपी मुझसे नहीं गुजरात की आवाज से डरती है
मैनें सिर्फ तीन माह में गुजरात के लोगों की आवाज उठाई है,बीजेपी मुझसे नहीं डरती वो गुजरात के आम लोगों की आवाज से डरती है। भाजपा राहुल गांधी से नहीं लोगों की उस आवाज से डर रही है जो लोग ‘विकास’ के लिए उठा रहे हैं।
गुजरात की जनता में इनोवेशन की क्षमता से प्रभावित हूं
राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव प्रचार से जुड़े अपने अनुभव के बारे में कहा कि गुजरात में इनोवेशन की जबरदस्त क्षमता है,कई चीजों को मिलाकर एक नई चीज बना लेने की कला गुजरात के लोग बहुत बेहतर जानते हैं। राहुल ने कहा, 'मैंने एक रेस्टोरेंट में इस बात को देखा कि आखिर कैसे वहां अलग-अलग चीजों को मिलाकर नई चीज बनाई जाती है, तो गुजरात के लोग जो इस प्रकार का इनोवेशन करते है उससे मैं प्रभावित हूं।''
मंदिर जाना मेरे लिए मना है क्या है?
''बीजेपी के लोग ये विषय उठाते है, क्या मंदिर जाना मेरे लिए मना है क्या है? आखिर बीजेपी को इस बात से घबराहट क्यों हो रही है। ऐसा लगता है बीजेपी को एक मुद़दा मिल जाए। लेकिन मुद़दा नहीं मिलेगा, ये चुनाव गुजरात के भविष्य का है,युवाओं का है और गुजरात के गरीब किसानों का है। भाजपा ने पिछले 22 साल में गुजरात को कोई नया ‘विजन’ नहीं दिया है। गुजरात के ‘विकास’ के लिए भाजपा के पास कोई विजन नहीं है।'' राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र लोगों से बात करके बनाया है। ये चुनाव राहुल बनाम मोदी नहीं है, ये गुजरात के युवाओं के भविष्य का चुनाव है।