Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश: कांग्रेस का आरोप- वोटर लिस्ट में 60 लाख फर्जी वोटर्स शामिल, आयोग से की जांच का मांग

मध्य प्रदेश: कांग्रेस का आरोप- वोटर लिस्ट में 60 लाख फर्जी वोटर्स शामिल, आयोग से की जांच का मांग

यह कैसे संभव है कि 10 साल में जनसंख्या 24 प्रतिशत बढ़ी है और मतदाताओं की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ गई?

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 03, 2018 16:11 IST
काग्रेस मध्य प्रदेश...- India TV Hindi
काग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया।

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। 2005 से राज्य में सत्ता संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए कांग्रेस बेहद आक्रमक रंग में नजर आ रही है। हाल ही पार्टी ने चुनाव आयोग का भी रुख किया है। रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में पार्टी नेता चुनाव आयोग के पास पहुंचे और फर्जी वोटर्स को लेकर शिकायत की है। उनका कहना है कि राज्य में 60 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स के नाम वोटिंग लिस्ट में दर्ज किए गए हैं।

इस मौके पर गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'इस सबके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। यह कैसे संभव है कि 10 साल में जनसंख्या 24 प्रतिशत बढ़ी है और मतदाताओं की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ गई? हमने हर विधानसभा में लिस्ट की जांच की। एक ही वोटर का नाम 26 लिस्ट में दर्ज है और ऐसा कई विधानसभाओं में हुआ है' 

कांग्रेस की इस शिकायत पर अभी चुनाव आयोग ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आयोग की तरफ इस आरोप की जांच करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। ये दोनों टीमों को आरोप की जांच करने के लिए मध्य प्रदेश भेजा गया है। सात जून तक दोनों टीम अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर ये मांगें रखी हैं...

वोटर लिस्ट की जांच हो

हर अधिकारी से सर्टिफिकेट की मांक की जाए।

वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

जिम्मेदार अधिकारी को अगले 6-10 साल के लिए चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement