Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘चौकीदार’ होने का नाटक कर रहे हैं मोदी, बार-बार बदल रहे हैं चुनावी नारा: कांग्रेस

‘चौकीदार’ होने का नाटक कर रहे हैं मोदी, बार-बार बदल रहे हैं चुनावी नारा: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मैं भी चौकीदार” अभियान पर मंगलवार को तंज करते हुए आरोप लगाया कि वह “चौकीदार” होने का नाटक कर लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Written by: Bhasha
Published on: March 19, 2019 23:31 IST
Rahul Gandhi (File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Rahul Gandhi (File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मैं भी चौकीदार” अभियान पर मंगलवार को तंज करते हुए आरोप लगाया कि वह “चौकीदार” होने का नाटक कर लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पांच साल सत्ता में रहने के बाद मोदी सरकार के पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है और इसलिए वह ऐसे अभियान का सहारा ले रही हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मोदी अपने ब्रांड को फिर से बेचने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले ही फ्लॉप हो चुका है और इसलिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए अब उसकी पैकेजिंग, नाम और रंग बदल दिया है।” सुरजेवाला ने दावा किया कि 2013 में मोदी ने विदेशों में जमा 80 लाख करोड़ रुपये का काला धन वापस लाने और 15 लाख रुपये प्रत्येक व्यक्ति के खाते में जमा करने का वादा किया था।

उन्होंने कहा, “2014 में चुनावों से ठीक पहले उन्होंने देश में ‘अच्छे दिन’ लाने का लोगों से वादा किया था और 2015 में इसे बदल कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ कर दिया। सुरजेवाला ने कहा, “2016 में मोदी जी ने कहा वह ‘नये भारत’ का निर्माण करेंगे और 2017 में कहा, ‘मेरा देश बदल रहा’ जबकि 2018 में उन्होंने लोगों से कहा कि वह ‘साफ नीयत, सही विकास’ के साथ काम करेंगे। 2019 में मोदी ने कहा, ‘मैं भी चौकीदार’।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी हार निश्चित मान रहे हैं और “भ्रमित” हो गए हैं। इसलिए वह अपने चुनावी नारे बार बार बदल रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement