Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक शेरमन अली अहमद हिरासत में

असम में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक शेरमन अली अहमद हिरासत में

उल्लेखनीय है कि AASU, BJYM सहित कई संगठनों ने विधायक के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 02, 2021 23:03 IST
Sherman Ali Ahmed, Sherman Ali Ahmed Arrested, Congress MLA Arrested
Image Source : FACEBOOK/@SHERMANALIAHMED शेरमन अली अहमद को दिसपुर स्थित विधायक क्वार्टर से हिरासत में लेकर पानबाजार पुलिस थाना पूछताछ के लिए लाया गया।

गुवाहाटी: असम के दरांग जिले में हाल में अवैध कब्जा खाली कराए जाने का संदर्भ देते हुए कथित तौर ‘भड़काऊ’ टिप्पणी करने के आरोप में राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक शेरमन अली अहमद को शनिवार को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अहमद को दिसपुर स्थित विधायक क्वार्टर से हिरासत में लेकर पानबाजार पुलिस थाना पूछताछ के लिए लाया गया। उन्होंने कहा,‘हमने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है। उनकी गिरफ्तारी का कोई भी फैसला उचित समय पर लिया जाएगा।’

कांग्रेस विधायक ने कथित तौर पर की थी ‘सांप्रदायिक’ टिप्पणी

उल्लेखनीय है कि ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन (AASU), भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) सहित कई संगठनों ने विधायक के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी राज्य में उपचुनाव से पहले विधायक द्वारा की गई ‘सांप्रदायिक रूप से उत्तेजक’ टिप्पणी के लिए शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 3 दिन में उनसे जवाब-तलब किया है। अहमद ने बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं के आरोपों कि दरांग जिले के सिपाझार में वर्ष 1983 के 6 वर्षीय असम आंदोलन के दौरान भी कथित अतिक्रमणकारियों ने 8 लोगों की ‘हत्या’ की थी पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित तौर पर ‘सांप्रदायिक’ टिप्णी की थी।

‘जो 8 लोग मारे गए थे वे शहीद नहीं बल्कि हत्यारे थे’
विधायक ने दावा किया था कि आंदोलन के दौरान जो 8 लोग मारे गए थे ‘वे शहीद नहीं बल्कि हत्यारे’ थे और सिपाझार इलाके में अन्य के साथ अल्पसंख्यकों के संहार में शामिल थे। इसी इलाके में गोरुखुटी है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने हत्याओं को न्यायोचित ठहराते हुए कथित तौर पर कहा था कि ये हत्याएं इलाके की मुस्लिम आबादी ने ‘आत्मरक्षा’ में किया था। वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल असम गण परिषद ने डिब्रूगढ़, बारपेटा, मंगलदोई, धेमाजी, तेजपुर, विश्वनाथ, नलबाड़ी, बोगाईगांव, माजुली और मोरीगांव सहित कई इलाकों में प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला फूंका।

दरांग में अवैध कब्जा हटाते हुए हो गई थी हिंसा
गौरतलब है कि पिछले महीने दरांग जिले में अवैध कब्जा हटाने का अभियान पहले दिन शांतिपूर्ण रहा लेकिन दूसरे दिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस द्वारा चलाई गोली में 12 साल के लड़के सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement