Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया गिरफ्तार

मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया गिरफ्तार

मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ मंदसौर में पीड़ित किसानों से मिलने जा रहे थे।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 13, 2017 17:04 IST
Jyotiraditya Scindhiya- India TV Hindi
Image Source : ANI Jyotiraditya Scindhiya

नई दिल्ली: मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ मंदसौर में पीड़ित किसानों से मिलने जा रहे थे। धारा 144 का हवाला देकर प्रशासन ने उनको इजाज़त नहीं दी। पुलिस ने आगे जाने से मना किया तो सिंधिया धरने पर बैठ गये। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को जावरा के रास्ते मंदसौर गए थे। जावरा पहुंचते ही उनके समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान एक होटल को नुकसान पहुंचा। सिधिंया के अलावा सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। शुरुआत में सिंधिया खेतों के रास्ते से मंदसौर की आगे बढ़ रहे थे। पुलिस उन्हें वापस रतलाम ले गई। प्रशासन ने सिंधिया को सेक्शन 144 लागू होने के चलते मंदसौर में घुसने की मंजूरी नहीं दी।

सिंधिया ने इस मौके पर कहा, "मंदसौर में निशेधाज्ञा लागू है, इसका आशय साफ है कि वहां शांति नहीं है। मैं अकेले जाना चाहता हूं फिर भी पुलिस जाने नहीं दे रही है। वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास इस आधार पर खत्म करते हैं कि प्रदेश में शांति हो गई है। इससे जाहिर होता है कि या तो यहां शांति नहीं है अथवा चौहान ने ढोंग किया है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement