Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस, BJP को घेरने की रहेगी कोशिश

शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस, BJP को घेरने की रहेगी कोशिश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि शीतकालीन सत्र में राफेल, रिजर्व बैंक और जांच एजेंसियों के मुद्दे उठाएगी।

Written by: Bhasha
Updated : December 10, 2018 15:04 IST
कांग्रेस के वरिष्ठ...
Image Source : PTI कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद 

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग और रिजर्व बैंक की स्वायत्तता एवं जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित कई अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे। 

सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा कि विपक्ष 58,000 करोड़ रुपये के राफेल सौदे की जांच के लिए JPC के गठन की मांग पर फिर से जोर देगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का मुद्दा भी इस सत्र में उठाया जाएगा। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष रिजर्व बैंक में स्वायत्तता का मुद्दा भी उठाएगा। RBI और सरकार के बीच कथित तनातनी के बीच विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि NDA सरकार देश की हर संस्था की स्वायत्तता में दखल देकर उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement