Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना में रैली निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया

तेलंगाना में रैली निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया

कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हैदराबाद में अपने कार्यालय में ‘सत्याग्रह’ किया।

Written by: Bhasha
Published : December 28, 2019 15:22 IST
Congress Flag
Image Source : PTI Congress Flag (File Photo)

हैदराबाद: कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां अपने कार्यालय में ‘सत्याग्रह’ किया। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी, पार्टी विधायक डी श्रीधर बाबू, पूर्व सांसद पोन्नम प्रभाकर और कई अन्य नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। 

रेड्डी ने कहा, ‘‘आरएसएस के एजेंट आयुक्त अंजनी कुमार के नेतृत्व में, संगठन ने एक दिन पहले एलबी नगर से सरूर नगर तक लाठियों और घोड़ों के साथ मार्च पास्ट किया था। हमने (उस पर) एक वीडियो जारी किया। लेकिन, वह (पुलिस आयुक्त) कांग्रेस को ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ लिखी तख्तियों और राष्ट्रीय झंडे के साथ अंबेडकर प्रतिमा तक एक शांतिपूर्ण रैली निकालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।’’ 

पीसीसी अध्यक्ष ने ‘देश बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करने, जबकि तीन दिन पहले ‘‘सांप्रदायिक’’ आरएसएस को परेड करने की अनुमति देने के लिए शुक्रवार को टीआरएस सरकार की आलोचना की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement