नयी दिल्ली। कांग्रेस ने असम और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए जो संबंधित प्रभारी महासचिवों के सहयोगी की भूमिका में होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है।
अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। तीनों लोग असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे। हरिपाल रावत और संजय चौधरी को असम के लिए संयुक्त सचिव की भूमिका से मुक्त भी किया गया है।
केरल के लिए पी विश्वनाथन, इवान डिसूजा और पीवी मोहन को सचिव बनाया गया है जो कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी तारिक अनवर के साथ काम करेंगे। असम और केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है।
सामने हैं कई चुनौतियां
कांग्रेस ने केरल और असम में ऐसे समय इन पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है जब कई चुनौतियां सामने खड़ी हैं। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीदों पर बादल छाए हुए हैं। वहीं असम में पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई के निधन से राज्य में नेतृत्व का सवाल खड़ा हो गया है।