Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM केयर्स फंड पर आमने-सामने कांग्रेस और सरकार, लोकसभा में भिड़े

PM केयर्स फंड पर आमने-सामने कांग्रेस और सरकार, लोकसभा में भिड़े

लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान को लेकर कांग्रेस और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले, जहां विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि एलआईसी का पैसा लोगों को फायदा पहुंचाने की बजाए इस फंड में दिया गया।

Written by: Bhasha
Published : March 15, 2021 17:57 IST
PM केयर्स फंड पर आमने-सामने कांग्रेस और सरकार, लोकसभा में भिड़े
Image Source : PTI PM केयर्स फंड पर आमने-सामने कांग्रेस और सरकार, लोकसभा में भिड़े

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पीएम केयर्स फंड में दान को लेकर कांग्रेस और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले, जहां विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि एलआईसी का पैसा लोगों को फायदा पहुंचाने की बजाए इस फंड में दिया गया। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन से चंदा स्वीकार करने का आरोप लगाया। 

निचले सदन में कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के समय गरीब एवं प्रवासी मजदूर परेशान थे। बिट्टू ने कहा, ‘‘उन्हें (गरीबों को) जो फायदा मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया। एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने पीएम केयर्स फंड में पैसा डाल दिया। इसका क्या कारण है? क्या सरकार कोई विशेष बीमा योजना गरीबों के लिये लायेगी।’’ 

लोकसभा में इस सत्र के लिये कांग्रेस के नेता बनाये गए बिट्टू ने कहा कि ‘‘आप इसका राजनीतिक उत्तर न देकर मंत्री के नाते उत्तर दें।’’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘राजनीतिक प्रश्न पूछेंगे तब राजनीतिक उत्तर ही मिलेगा।’’ वहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को वापस लौटते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने प्रवासी मजदूरों सहित लोगों की परेशानियां कम करने की दिशा में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में लोगों ने मुक्त भाव से सहयोग किया। कुछ लोगों ने पेंशन की राशि दी तो कुछ लोगों ने मनरेगा से मिलने वाला वेतन भी दिया। 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन एक परिवार ऐसा है जिसने राजीव गांधी फाउंडेशन बनाया और वर्षों तक उसे भरने का काम किया। राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर इन लोगों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को प्राथमिकता नहीं दी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ इस पार्टी (कांग्रेस) ने राजीव गांधी फाउंडेशन को भरने का काम किया। इनको यह चुभाता है क्योंकि अब यह बंद हो गया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement