मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी के नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है। जिससे राज्य की राजनीति में रातोंरात भूचाल आ गया। ऐसे में कांग्रेस नेता अहमद पटेल कहा कि "हर गैरकानूनी काम और दांव पेंच रात के अंधेरे में किए जाते हैं। गुपचुप तरीके से फडणवीस का शपथग्रहण बेहद शर्मनाक है। यह गैरकानूनी गठबंधन खुद को ही तबाह करेगा।"
वहीं, इससे पहले NCP चीफ शरद पवार ने ट्वीट कर बीजेपी को समर्थन देने से इनकार किया है। शरद पवार का कहना है कि बीजेपी को समर्थन देने का एनसीपी का फैसला नहीं है। अजित पवार के फैसले से एनसीपी का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि शुक्रवार की रात तक यही खबरें थीं कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजी हो गई है। लेकिन, आज महाराष्ट्र की पूरी सियासत की तस्वीर ही बदल गई।
वहीं, उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि "24 अक्टूबर को रिजल्ट आया। तब से अभी तक कोई भी सरकार बना नहीं सका। महाराष्ट्र में कई परेशानियां हैं, ज्यादा तो किसानों की परेशानियां हैं। वो हल करने के लिए लोगों द्वारा चुनी गई सरकार आती है तो उससे निर्णय जल्द लिए जा सकते हैं। इसीलिए हमने ये फैसला किया (भाजपा के साथ सरकार बनाने का)।"