बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 10 दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जो कि 14 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा। सीएमओ ने कहा कि बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिले में 14 जुलाई को रात 8 बजे से 23 जुलाई की सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। बता दें कि यहां कोविड-19 के प्रसार की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
वहीं, आपको बता दें कि कर्नाटक कंग्रेस के और दो विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में अब कुल मिलाकर तीन कर्मचारियों के वायरस की चपेट में आने के बाद शहर में पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय को बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पार्टी के प्रवक्ता एम.ए. सलीम ने बताया, "कलबुर्गी जिले में जेवारगी विधानसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के विधायक अजय सिंह और हुबली-धारवाड़ पूर्व सीट से विधायक प्रसाद अब्बैया की कोरोना जांच रिपार्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। कोविड लिए समर्पित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।"
कोविड-19 के लक्षणों के साथ तीन कर्मियों के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के केंद्र में क्वींस रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। सलीम ने कहा, "चूंकि पार्टी ऑफिस कंटेनमेंट एरिया में है, इसलिए तीन कर्मियों के वायरस की चपेट में आने के बाद हमने इसे बंद कर दिया है।"