Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान एक बार फिर सर्दी की गिरफ्त में, आबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे

राजस्थान एक बार फिर सर्दी की गिरफ्त में, आबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे

कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान के ज्यादातर हिस्से बीते चौबीस घंटे फिर कड़ाके की सर्दी, धुंध की चपेट में रहे जहां माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Reported by: Bhasha
Published on: January 09, 2020 16:14 IST
Snow- India TV Hindi
Snow

जयपुर: कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान के ज्यादातर हिस्से बीते चौबीस घंटे फिर कड़ाके की सर्दी, धुंध की चपेट में रहे जहां माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चुरू, सीकर, गंगानगर जिलों में घना कुहरा छाये रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ और चुरू जिले में धुंध के कारण दो वाहन आपस में टकरा गए जिससे 8 लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार बीती चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर इलाकों में यह पांच डिग्री से कम या इसके आपपास रहा। बीती रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिलानी व सीकर में यह 2.5 डिग्री, चुरू में 2.6 डिग्री, गंगानगर में 3.8 डिग्री, वनस्थली में 4.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.3 डिग्री, जयपुर में 6.0 डिग्री व अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी ओर राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह से ही अच्छी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement