नई दिल्ली: साल 2017 के आखिरी दिन कोहरा ने अपना पूरा कहर बरपा दिया है। दिल्ली के कई जगह पर तो यह हाल है कि वहां की विजिबिलिटी करीब शून्य ही है। जिसके कारण कई फ्लाइट्स रद्द और ट्रेने लेट है।
घने कोहरे के कारण दिल्ली से सभी उड़ाने स्टैंडबाय पर है, कम दिखाई देने के कारण परिचालन रोक दिया गया है। वहीं रेलवे के अनुसार कई ट्रेने लेट है। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि क्षेत्र में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा और ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।
वहीं दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां ठंड में थोड़ी कमी आई है और सुबह-सुबह यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।