Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. काशी के नौनिहालों को सीएम योगी ने पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’

काशी के नौनिहालों को सीएम योगी ने पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को सर्किट हाउस में काशी के नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

Written by: Bhasha
Published on: June 23, 2019 13:28 IST
UP CM Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : TWITTER UP CM Yogi Adityanath

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को सर्किट हाउस में काशी के नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डिठौरी महाल अर्दली बाजार के देवांशी (एक वर्ष), उज्जवल (आठ माह), तृषा (दो माह), वर्थव (तीन साल), हार्दिक (तीन साल), स्वीटी (छह माह) को स्वयं पोलियो की दवा पिलाई।

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक कैन्टोनमेंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिड्रा डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हालांकि, आप जानते ही होंगे लेकिन हम आपको एक बार फिर से बता दे कि पांच सास से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement