Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देहरादून: योगी ने त्रिवेंद्र रावत की गौशाला में गायों को खिलाया गुड़

देहरादून: योगी ने त्रिवेंद्र रावत की गौशाला में गायों को खिलाया गुड़

योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत, दोनों उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी हैं...

Edited by: India TV News Desk
Updated : December 27, 2017 17:50 IST
yogi adityanath
yogi adityanath

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत के आधिकारिक आवास के पास आज सुबह की सैर की और उन्होंने वहां एक गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि योगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर के अंदर एक मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वह रावत और अपने डिप्टी दिनेश शर्मा के साथ शिमला रवाना हो गए।

दरअसल, वे लोग हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने गए। हिमाचल प्रदेश जाने के क्रम में शर्मा के साथ योगी कल देर शाम यहां मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत, दोनों उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement