बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदयुरप्पा ने प्रवासी मजदूरों से राज्य में ही रहने और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने में सरकार की मदद करने की शुक्रवार को अपील की। प्रवासी मजदूरों को अपने गृह निवास जाने के लिए अनुमति देने के एक दिन बाद उन्होंने यह बयान दिया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रवासी मजदूरों से मेरा निवेदन है कि वह राज्य में ही रुकें और केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद आर्थिक गतिविधियां बहाल करने में हमारा सहयोग करें।’’
मई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहते हैं और इस संबंध में हमने वाणिज्य और उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात भी की है। उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने नियोक्ताओं से अपने कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उनका वेतन देने की अपील भी की है।’’
कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फंसे अन्य लोगों को उनके गृह निवास जाने की अनुमति देने का फैसला किया था। कोविड-19 के कारण देशभर में सभी आर्थिक गतिविधियों के ठप पड़ जाने का जिक्र करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि इसका सबसे बुरा असर मजदूरों पर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। आपके सहयोग के कारण ही कोविड-19 की स्थिति भारत में अन्य देशों की तुलना में बेहतर है।’’