![fight](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पुणे। पुणे की येरवदा जेल से एक बड़ी खबर है। यहां से कैदियों की बीच मारपीट की घटना सामने आई है। येरवदा जेल में पांच कैदियों ने मिलकर मोहम्मद नदाफ नाम के एक कैदी पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए कैदी को सरकारी सुसन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल कैदी की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में रखा गया है।
सूत्रों की मानें तो येरवदा जेल में पिछले तीन दिनों में मारपीट की ये तीसरी घटना है। पहले कैदी शाहरुख शेख और तुषार हंबिर में मारपीट हुई थी। उसके बाद तुषार हंबिर के समर्थक कैदी ने जेल अधिकारी संदीप एकशिंगे के साथ मारपीट की थी।