चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार सुबह भारतीय सीमा के अंदर एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चमोली पुलिस अधीक्षक तृत्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा। यह लगभग चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा। (पाक ने जारी किया VIDEO, बताया- भारतीय बंकर उड़ाकर ऐसे मारे थे 5 जवान)
उन्होंने कहा, 'इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया।' सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने शनिवार सुबह चीन सीमा की ओर से दो हेलीकॉप्टर आते देखे। कुछ देर मंडराने के बाद दोनों वापस लौट गए। इस पर उन्होंने राजस्व पुलिस को सूचना दी।
सूत्रों के अनुसार आइटीबीपी के जवानों ने क्षेत्र का जायजा भी लिया। भारत और चीन के बीच पिछले 40 वर्षों से सीमा विवाद को तनाव है, हालांकि दोनों के बीच कभी बड़ी झड़प नहीं देखी। पिछले दिनों रूस यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को दोहराते हुए चीन के वन बेल्ट वन रोड परियोजना पर भारत के साथ मतभेद के सवाल पर कहा था, 'यह सच है कि चीन के साथ हमारा सीमा विवाद है, लेकिन पिछले 40 साल में सीमा विवाद को लेकर एक भी गोली नहीं चली।'