Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SCO समिट: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक करना चाहता है चीन- सूत्र

SCO समिट: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक करना चाहता है चीन- सूत्र

रूस में SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए गए रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह का चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है

Written by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Updated : September 07, 2020 16:26 IST
Chinese defence minister want to meet rajnath singh sco meeting । SCO समिट: भारत के रक्षा मंत्री राज
Image Source : PTI SCO समिट: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक करना चाहता है चीन- सूत्र

मास्को. रूस में SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए गए रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह का चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन अब चीन की तरफ से उनके साथ बैठक को लेकर निवेदन किया गया है। ऐसा ही एक निवेदन चीन द्वारा विक्ट्री डे परेड के मौके पर भी किया गया था, हालांकि तब भी कोई बैठक नहीं हुई थी।

जयशंकर रूस में 10 सितंबर को एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने मास्को जायेंगे। बृहस्पतिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिये मास्को की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एससीओ परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिये मास्को जायेंगे जो 10 सितंबर को निर्धारित है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात करेंगे, श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ एक बार इसके कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जायेगा, तब हम आपको इसकी जानकारी देंगे।’’

एससीओ की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब इस समूह के दो सदस्य भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर आमने सामने हैं। एससीओ को नाटो के मुकाबले एक समूह के रूप में देखा जाता है और यह एक ऐसे संगठन के रूप में उभरा है जहां दुनिया की 44 प्रतिशत आबादी है। इस समूह का मकसद क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाये रखना है। भारत 2017 में एससीओ का सदस्य बना।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement