Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत को चीन से मजबूत संकल्प के साथ निपटना चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

भारत को चीन से मजबूत संकल्प के साथ निपटना चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

चीन का वैश्विक शक्ति के रूप में उभरना एक ‘‘वास्तविकता’’ है और भारत को इस देश से ‘‘अलग मन: स्थिति और मजबूत संकल्प’’ के साथ निपटना चाहिए।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 04, 2018 9:42 IST
भारत, चीन, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर
Image Source : पीटीआई भारत को चीन से मजबूत संकल्प के साथ निपटना चाहिए: पूर्व विदेश सचिव

मुंबई (महाराष्ट्र): पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि चीन का वैश्विक शक्ति के रूप में उभरना एक ‘‘वास्तविकता’’ है और भारत को इस देश से ‘‘अलग मन: स्थिति और मजबूत संकल्प’’ के साथ निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत हंबनटोटा बंदरगाह मामले की तरह आत्मसंतोष नहीं कर सकता है जिसे श्रीलंका ने चीन को पट्टे पर दे दिया है। 

जयशंकर ने कहा कि यह पाकिस्तान है जिसने यह बात कहीं है कि कश्मीर विवाद दोनो देशों के बीच ‘‘मुख्य मुद्दा’’ है। पूर्व विदेश सचिव ने राय दी कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच सभी समस्याओं को संभवत: नहीं सुलझा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शहरों में खुलेआम आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन किया जाता है और इस देश को इस तरह की गतिविधियों को रोकना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement