नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को स्वदेशी युद्धक अर्जुन टैंक समर्पित करेंगे। अर्जुन टैंक का लेटेस्ट वर्जन एमके-1ए आज सेना में शामिल किया जाएगा। चेन्नई में पीएम मोदी की मौजूदगी में अर्जुन टैंक एमके-1ए आज शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद 118 अर्जुन टैंक आज सेना में शामिल हो जाएंगे। इन टैंकों की कुल कीमत 8400 करोड़ है। 118 टैंक के शामिल होने से आर्मर्ड कोर में 2 रेजिमेंट बढ़ जाएंगे। अर्जुन टैंक को CVRDE और DRDO ने 15 दूसरे संस्थानों के साथ मिलकर बनाया है। ये टैंक ये पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित है। MK-1A मॉडल अर्जुन टैंक का सबसे लेटेस्ट वर्जन है। इससे भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। आज जब इसे सेना को समर्पित किया जाएगा तो चीन और पाकिस्तान दोनों की नजरें इस पर टिकी होंगी।