बीजिंग: चीन ने भारतीय हवाई सीमा में चंद दिनों पूर्व अपनी घुसपैठ का बचाव करते हुए कहा कि वह विवादित इलाके में गश्त जारी रखेगा। 2 दिन पहले चीनी सेना के 2 हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा में घुस आए थे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय से संबंधित ब्योरा हासिल किया जा सकता है। सिद्धांतत: चीन और भारत के बीच पूर्वी हिस्से में विवादित क्षेत्र पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘चीनी सेना संबंधित इलाकों में गश्त जारी रख सकती है। हमें आशा है कि दोनों देश सीमा पर सौहार्द्र और शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।’
चीन के 2 हेलीकॉप्टर शनिवार सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे बड़ाहोती इलाके के ऊपर चक्कर लगाते देखे गए थे। भारतीय वायुसेना ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।