नई दिल्ली। देश के आदिवासी बहुल राज्य झारखंड से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे साफ होता है कि आदिवासी इलाकों में नक्सली बच्चों को पढ़ाई तक को रुकवाना चाहते हैं। झारखंड में नक्सल प्रभावित चाकुलिया इलाके के पोचापानी गांव में बच्चों को स्कूल जाते समय अपनी किताबों के साथ धनुष और बाण साथ में लेकर चलना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे अपनी सुरक्षा के लिए धनुष और बाण साथ लेकर चलते हैं, बच्चों को स्कूल जाते समय ऐसे क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता है जहां भारी संख्या में नक्सलियों को देखा गया है। कहने को तो नक्सलियों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हथियार उठा रखे हैं लेकिन हकीकत ये है कि वह आदिवासी इलाकों में बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं।