नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को CBI की अदालत में पेश हुए अपने बेटे कार्ति से कहा, "चिंता मत करो मैं यहां हूं।" INX मीडिया से जुड़े कथित रिश्वत मामले में कार्ति को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अदालत में गुरुवार में उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए पेश किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने बेटे की पीठ पर हाथ रखकर उनको हौसला दिया। चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पहले से ही अदालत में मौजूद थीं।
CBI जज सुनील राणा के सामने तीन घंटे चली बहस के दौरान अधिवक्ता दंपति अदालत में मौजूद थे। जज ने कार्ति के माता-पिता को जांच अधिकारी की मौजूदगी में सुनवाई के बीच अवकाश के समय में उनसे बात करने की इजाजत दी। अदालत ने इसके बाद अपने फैसले में कार्ति की CBI हिरासत अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी। जज ने कार्ति को घर का बना भोजन खाने की अनुमति तो नहीं दी, लेकिन उन्हें दवाई लेने और स्वास्थ्य जांच करवाने की इजाजत दी।