Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़: सुकमा में IED ब्लास्ट में CRPF के सब-इंस्पेक्टर की मौत, जवान घायल

छत्तीसगढ़: सुकमा में IED ब्लास्ट में CRPF के सब-इंस्पेक्टर की मौत, जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार को हुए एक प्रेशर बम धमाके में CRPF के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 24, 2018 14:14 IST
CRPF SI killed, jawan injured in IED blast triggered by Naxals in Chhattisgarh | Google Maps- India TV Hindi
CRPF SI killed, jawan injured in IED blast triggered by Naxals in Chhattisgarh | Google Maps

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार को हुए एक प्रेशर बम धमाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। सुकमा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसवाड़ा गांव के करीब गुरुवार को प्रेशर बम की चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 206 कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक राजेश कुमार की मौत हो गई जबकि जवान मानिक तिनपारे घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तिमिलवाड़ा से दोरनापाल के मध्य CRPF के दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब पुसवाड़ा गांव के करीब जंगल में पहुंचा तब राजेश कुमार और मानिक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट सुबह 7:45 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ और दोनों घायलों को वहां से निकाला गया।

 

घायल पुलिस कर्मियों को चिंतागुफा स्थित CRPF के फिल्ड अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान कुमार की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल जवान तिनपारे को रायपुर भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है तथा घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement