नई दिल्ली: अब तक छह उपन्यास लिख चुके लेखक चेतन भगत ने गल्प से हटकर एक निबंध संग्रह लिखा है जो उनकी ऐसी दूसरी कृति है। उनके कुछ उपन्यासों पर फिल्में भी बन चुकी हैं। उनके प्रकाशक रूपा पब्लिकेशंस के मुताबिक उनकी पुस्तक मेकिंग इंडिया ऑसम 19 अगस्त को जारी होगी।
मेकिंग इंडिया ऑसम
भगत ने एक बयान में कहा, यह पुस्तक मेरे सपनों के बारे में है जो भारत को श्रेष्ठ स्थान बनाना है। इकतालीस वर्षीय लेखक की पहली निबंध पुस्तक व्हाट यंग इंडिया वांट्स अगस्त, 2012 में प्रकाशित हुई थी।
उन्होंने अपनी नयी पुस्तक के बारे में कहा, मुझ जैसे लेखकों को लोगों के साथ अपनी चिंताएं साझा करने और कुछ ऐसी पेशकश करने की जरूरत है, जिन्हें पूरा किया जा सके।
भारत में क्या हो रहा है!
चेतन ने कहा, यदि हम उन मुद्दों को समझें, जो भारत के सामने हैं और अन्य लोगों को समझने में मदद करें, तो हम भारत को इस धरा के महानतम देशों में एक बनाने के अपने साझे लक्ष्य में योगदान देंगे। युवक राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर अक्सर भ्रम में पड़ जाते हैं। मैं सोचता हूं कि यह पुस्तक उन्हें इस बात का सरल तरीके से बोध कराएगी कि भारत में क्या हो रहा है।
क्या है किताब में!
अपने निबंधों में भगत ने गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के विरूद्ध हिंसा, सांप्रदायिक हिंसा, धार्मिक कट्टरपंथ, निरक्षरता और अन्य कई बातों का विश्लेषण किया है और उनको हल करने में सहयोग का रास्ता भी बताया है। भगत ने ट्विटर पर किताब की लांच का ऐलान किया, जो अमेजन पर उपलब्ध है।