चेन्नई: चेन्नई में बिजली कड़कने की तस्वीर लेते समय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में बुधवार को एचएम रमेश नामक शख्स अपने दोस्त के खेत पर था उसी दौरान बिजल चमकने लगी। रमेश ने इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद करना चाहा और मोबाइल से तस्वीरें लेने लगा। इसी दौरान आकाशीय बिजली रमेश पर आ गिरी और झलसने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त एचएम रमेश के रूप में हुई। बताया जाता है कि यह हादसा दोपहर 3.30 मिनट पर उस समय हुआ जब खेत पर मौजूद रमेश ने अपने स्मार्ट फोन के कैमरे से बिजली कड़कने की तस्वीर लेने की कोशिश की। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रमेश का दोस्त भी वहां मौजूद था। उसने बिजली के आघात से नीचे गिरे रमेश को उठाया लेकिन तबतक उसका चेहरा और उसकी छाती बुरी तरह जल चुका था।
पुलिस ने रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमेश अपने पीछे पत्नी उमा (38) और बेटी जिया (13) को छोड़ गया है। इस हादसे के बाद तिरुवल्लुर जिला पुलिस ने लोगों को बिजली कड़कने की तस्वीर लेने से मना किया है और चेतावनी जारी की गई है।