चंडीगढ़. चंडीगढ़ में रविवार-सोमवार की आधी रात से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा, हालांकि शहर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान शहर में जिन पॉकेट्स को containment जोन घोषित किया गया है, वहां प्रतिबंध जारी रहेंगे। इन पॉकेट्स में गहन जांच होगी और सभी मामलों का परीक्षण किया जाएगा।
शहर में सेक्टर मार्केट सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। इस समय अवधि में लोग वाहनों का भी प्रयोग कर सकेंगे। हालांकि दुकानों और वाहनों को लेकर Odd-Even formula के प्रयोग किया जाएगा। किराने का सामान, सब्जियां, दवाओं की दुकानें हर दिन खोलने की अनुमति रहेगी।
इस दौरान शहर के सभी restaurant और खाने-पीने की दुकानें बंद रहेंगी। शहर में cooked food की ऑनलाइन डिलीवरी की भी अनुमति नहीं दी गई है। शहर में सभी अपनी मंडी भी बंद रहेंगी, लेकिन सरकार की बसों द्वारा फलों और सब्जियों का वितरण जारी रहेगा। शहर के सभी बड़े शॉपिंग मॉल्स और कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे।