Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने राज्यों से पीएम-किसान योजना के लिए पंजीकरण के काम तेजी लाने को कहा

किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने राज्यों से पीएम-किसान योजना के लिए पंजीकरण के काम तेजी लाने को कहा

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार बनी राजग सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-केएसएएन) का दायरा बढ़ाया गया है। आय सहायता योजना की शुरूआत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गयी थी। 

Reported by: Bhasha
Published : June 13, 2019 20:50 IST
farmers
Image Source : PTI केन्द्र ने राज्यों से पीएम-किसान के तहत किसानों के नामांकन की गति तेज करने को कहा 

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पीएम-किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों के पंजीकरण के काम में तेजी लाने को कहा। कुल 87,000 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत वर्ष के दौरान तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में कुल 6,000 रुपये का समय पर अंतरण किया जाएगा।

राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में, तोमर ने राज्य सरकारों से अगले 100 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक करोड़ किसानों को अपने दायरे में लाने के लिए गाँव-स्तरीय अभियान आयोजित करने के लिए कहा।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार बनी राजग सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-केएसएएन) का दायरा बढ़ाया गया है। आय सहायता योजना की शुरूआत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गयी थी। इसमें सभी 14.5 करोड़ किसानों को उनके जोत के आकार पर गौर किये बिना सहायता राशि दी जायेगी।योजना के तहत पात्र किसानों को तीन समान किस्तों (प्रत्येक 2000 रुपये) में 6,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, "केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से सभी पात्र किसान परिवारों / लाभार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आग्रह किया, ताकि अप्रैल से जुलाई 2019 की अवधि के लिए पीएम-किसान के तहत लाभ सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा सके।"

farmers

Image Source : PTI
केन्द्र ने राज्यों से पीएम-किसान के तहत किसानों के नामांकन की गति तेज करने को कहा 

सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत पहली किस्त में 2,000-2,000 रुपये 3.30 करोड़ किसानों को भुगतान किये। दूसरी किस्त में 2.70 करोड़ किसानों को यह राशि दी गयी। इस योजना से सरकारी खजाने पर हर साल 87,000 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ आयेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए, तोमर ने राज्य सरकारों से गाँव-वार अभियान चलाकर शेष किसानों को इसमें शामिल करने का उनसे आग्रह किया। उन्होंने राज्यों से अगले 100 दिनों के भीतर केसीसी के तहत एक करोड़ किसानों को शामिल करने को कहा। वर्तमान में, 14.5 करोड़ किसानों के मुकाबले केवल 6.92 करोड़ केसीसी ही सक्रिय हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail