Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. समस्या कोरोना टीके की कमी की नहीं बल्कि प्लानिंग की है: केंद्र सरकार

समस्या कोरोना टीके की कमी की नहीं बल्कि प्लानिंग की है: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 के टीकों की 1.67 करोड़ से अधिक खुराक हैं और समस्या टीकों की कमी की नहीं बल्कि बेहतर योजना की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 13, 2021 19:53 IST
समस्या कोरोना टीके की कमी की नहीं बल्कि प्लानिंग की है: केंद्र सरकार
Image Source : PTI समस्या कोरोना टीके की कमी की नहीं बल्कि प्लानिंग की है: केंद्र सरकार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 के टीकों की 1.67 करोड़ से अधिक खुराक हैं और समस्या टीकों की कमी की नहीं बल्कि बेहतर योजना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 13,10,90,370 टीकों की खुराक मिली हैं जिनमें से कुल खपत 11,43,69,677 खुराकों की ही हुई है। इनमें बेकार हुईं खुराकें भी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वाह्न 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी इस्तेमाल नहीं की गईं 1,67,20,693 खुराकें हैं। आज से अप्रैल के अंत तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 2,01,22,960 खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।’’

वहीं, सुबह सात बजे तक उपलब्ध अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 16,08,448 सत्रों के माध्यम से 10,85,33,085 टीके दिए जा चुके हैं। इनमें 90,33,621 स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें पहली खुराक और 55,58,103 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई। 

अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 1,00,78,589 कर्मियों को टीके की पहली खुराक और 49,19,212 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,17,12,654 लोगों को पहली और 22,53,077 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

वहीं, 45 से 60 वर्ष की उम्र के 3,42,18,175 और 7,59,654 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है। देश में अब तक दिए गए टीकों में से 60.16 प्रतिशत आठ राज्यों में दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 40 लाख टीके दिए जा चुके हैं। 

टीकाकरण अभियान के 87वें दिन (12 अप्रैल को) 40,04,521 टीके दिए गए। इनमें से 34,55,640 लाभार्थियों को 52,087 सत्रों के माध्यम से टीके की पहली खुराक जबकि 5,48,881 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दुनिया भर में दिए जा रहे टीकों के लिहाज से, भारत प्रतिदिन औसतन 41,69,609 खुराकें देने के साथ नंबर एक पर बना हुआ है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement