Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्र सरकार ने ओडिशा सरकार से पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों की सूची मांगी

केंद्र सरकार ने ओडिशा सरकार से पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों की सूची मांगी

ओडिशा के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण मंत्री अरूण कुमार साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभ पाने वाले प्रदेश के किसानों सूची 31 जुलाई तक भेजने के लिए कहा है।

Written by: Bhasha
Published : June 08, 2019 16:38 IST
PM Modi and Odisha CM Naveen Patnaik
Image Source : PTI PM Modi and Odisha CM Naveen Patnaik (File Photo)

भुवनेश्वर: ओडिशा के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण मंत्री अरूण कुमार साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभ पाने वाले प्रदेश के किसानों सूची 31 जुलाई तक भेजने के लिए कहा है। हालांकि, साहू ने यह भी कहा कि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत बड़े किसानों को शामिल करना है या नहीं।

मंत्री ने शुक्रवार को कहा, ‘‘केंद्र ने ओडिशा सरकार से किसानों की सूची 31 जुलाई तक मांगी है । उन लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2011 के कृषि जनगणना के अधार पर 46 लाख छोटे और कम जोत वाले किसानों को शामिल करने का निर्णय किया है ।’’ 

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत इस साल 24 फरवरी को की थी। राज्य सरकार ने अब तक 12 लाख 45 हजार किसानों की सूची भेजी है। इनमें से नौ लाख 36 हजार 139 किसानों को दो हजार रूपये की पहली किश्त मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि बैंक खाते का अधार के साथ लिंक नहीं होने और अन्य कारणों से बाकी किसानों के खाते में पैसे नहीं भेजे जा सके हैं।

दूसरी ओर लगभग 50 लाख किसानों को ओडिशा सरकार की कालिया योजना के तहत आर्थिक सहायता के तौर पर 5000 रुपये की पहली किश्त दी जा चुकी है। राज्य सरकार की कालिया योजना के तहत दो फसलों (खरीफ और रबी) के लिए एक किसान परिवार को प्रति वर्ष 10,000 रुपये मिलते हैं जबकि प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत एक लाभार्थी को तीन किश्तों में 6,000 रुपये दिये जा रहे हैं। 

ओडिशा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने केंद्र सरकार को किसानों की सूची नहीं भेजने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement