नई दिल्ली: कॉफी कैफे डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया। वो सोमवार को मंगलुरू के नेत्रावती में पास आखिरी बार देखे गए थे। मंगलोर की नेत्रावती नदी से आज सुबह उनका शव बरामद किया गया। कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार को मंगलुरू के नेत्रावती नदी के पास आखिरी बार देखे गए थे और करीब 35 घंटे बाद सिद्धार्थ का शव बरामद किया गया। मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी से उनका शव बरामद किया गया। पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोगों ने करीब 35 घंटों तक नदी में तलाश किया तब कहीं जाकर शव बरामद हुआ।
वीजी सिद्धार्थ सोमवार सुबह बेंगलुरु से सकलेशपुर के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर बसवराज को गाड़ी मंगलुरू की तरफ ले जाने को कहा था। नत्रावती नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर मौजूद एक टोल प्लाजा से उनकी गाड़ी की आखरी तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरों से पता चला था कि शाम 5 बजकर 28 पर उनकी काली इनोवा टोल से गुजरते हुए पुल की तरफ गई थी।
सिद्धार्थ के ड्राइवर बसवराज ने पुलिस को बताया था कि नेत्रावती नदी के ब्रिज पर आधा रास्ता पार करने के बाद सिद्धार्थ ने गाड़ी रोकने को कहा और वे गाड़ी से नीचे उतर गए। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह पुल के दूसरे छोर पर उनका इंतजार करे, और इसके बाद वे नहीं लौटे।
पुलिस के मुताबिक शाम करीब सवा 6 बजे उनके फोन से एक कॉल किया गया था जिसके बाद शाम 7 बजकर 51 मिनट पर उनके ड्राइवर बसवराज ने जब उन्हें फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मिसिंग का केस दर्ज कर लिया है और कल देर शाम से अब तक लगातार नेत्रावती नदी का कोना-कोना कोना छाना आ जा रहा था।