नयी दिल्ली: गूगल ने उस ई- मेल आईडी के बारे में दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा को आज जानकारी भेजी, जिसके जरिए सीबीएसई अध्यक्ष को 10वीं कक्षा के गणित के पेपरके लीकहोने के संबंध में मेल भेजा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन सर्च इंजन से जवाब मिल गया है लेकिन उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इस बीच, पुलिस ने पेपर लीक मामले में अपनी जांच जारी रखी है और इस संबंध में उन्होंने बाहरी दिल्ली के कई स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर पहुंचकर पूछताछ की।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक60 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन मामले में कोई‘‘ बड़ी सफलता’’ हासिल नहीं हुई है। ‘ सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन’ ( सीबीएसई) की अध्यक्ष अनीता कारवाल को10 वीं की गणित परीक्षा से एक दिन पहलेपेपर के लीक होने की जानकारीवाला एक मेल मिला था।
10 वीं की गणित की परीक्षा28 मार्च को हुई थी। मेल भेजने वाले की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने गूगल से ई- मेल आईडी के संबंध में जानकारी मांगी थी।
कल, इस संबंध में पुलिस ने वेबसाइट को प्रक्रिया तेज करने के लिए एक पत्र भेजा था।